अमिताभ बच्चन ने बेची दिल्ली वाली प्रॉपर्टी: बड़ी कीमत में बिकी प्रॉपर्टी

अमिताभ बच्चन ने  बेची दिल्ली वाली प्रॉपर्टी: बड़ी कीमत में बिकी प्रॉपर्टी

मुंबई में बॉलीवुड के 'शहंशाह' अमिताभ बच्चन के पास कई प्रॉपर्टीज हैं, जिसमे उन्होंने  अपनी दिल्ली की एक प्रॉपर्टी बेच दी है।

बताया जा रहा कि साउथ दिल्ली के गुलमोहल पार्क में स्थित अमिताभ बच्चन ने अपने घर 'सोपान' को बेच दिया।

आपको बता दे इस घर में अमिताभ की मां तेजी बच्चन और पिता हरिवंश राय बच्चन रहा करते थे। एक बड़ी कीमत में अमिताभ ने इस घर को बेचा। 

बताया जा रहा कि करीब 23 करोड़ रुपये में अमिताभ ने सोपान को बेचा। वहीं ये भी कहा जा रहा कि बच्चन परिवार को करीब 35 सालों से जानने वाले नीजोन ग्रुप के सीईओ अवनी बदेर ने इस घर को खरीदा है।

आपको बता दे 418 स्क्वॉयर मीटर में सोपान फैला है, जिसका रजिस्ट्रेशन पिछले साल 7 दिसंबर को हुआ था। 

अविन ने कहा, 'ये एक पुराना कंस्ट्रक्शन था, तो हम इसे ढहा कर अपने मुताबिक बनाएंगे। हम इस इलाके में बीते कई सालों से रह रहे थे और अपने लिए एक नई प्रॉपर्टी ढूंढ रहे थे। जब हमारे सामने ये ऑफर आया तो हमने तुरंत हां कह दिया और खरीद लिया।'

साउथ दिल्ली के एक रियल एस्टेट एजेंट प्रदीप प्रजापति ने कहा, 'तेजी बच्चन एक फ्रीलांस पत्रकार थीं, जो गुलमोहर पार्क हाउसिंग सोसायटी का हिस्सा थीं। मुंबई जाने से पहले अमिताभ यहीं रहते थे, वहीं बाद में उनके माता-पिता भी चले गए। इस घर में सालों से कोई नहीं रह रहा था।'

मुंबई के जुहू स्थित 'जलसा' में अमिताभ बच्चन परिवार के साथ रहते हैं। फिल्म प्रोड्यूसर एनसी सिप्पी से अमिताभ बच्चन ने इसे खरीदा था।

आपको बता दे 10 हजार स्क्वारट फीट से अधिक इलाके में फैला जलसा दो माले का बना है।

अमिताभ का जुहू में एक दूसरा बंगला प्रतीक्षा भी है, जो 1976 में खरीदा था। वहां वो अपने माता-पिता के साथ रहते थे।

हेमलता बिष्ट